उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह लैंडस्लाइड हुआ। जिसके बाद NDRF-SDRF की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 400 लोगों का रेस्क्यू किया। भारी बारिश के कारण लगातार लैंडस्लाइड जारी है। जिससे धारचुला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गई है।
बता दें कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आसमानी आफत आ पड़ी है। राज्य के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है लगातार बारिश के चलते कई जगहों से लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं तो कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं। कहीं सड़कों पर बहते सैलाब ने लोगों का रास्ता रोक दिया है और कहीं-कहीं तो ये संकट लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है।
नदियों का बड़ा जलस्तर
जानकारी के मुताबिक, कॉर्बेट सिटी रामनगर में एक जिप्सी ही नदी में बह गई। वहीं, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही है। अल्मोड़ा में लगातार हो रही बारिश के बाद हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया था। ऋषिकेश में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बागेश्वेर में गोमती और सरयू नदी उफान पर है।
रामनगर का वीडियो
नीचे आप रामनगर का वीडियो देख सकते हैं, सड़क पर पूरी रफ्तार से पानी की धारा बह रही है। आने-जाने वालों के रास्ते में ये तेज धारा रोड़ा बन गई है। इस दौरान जब सड़क किनारे खड़ी एक जिप्सी इस बहाव की चपेट में आई तो बहती चली गई। किसी तरह से जिप्सी में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस की ओर से लगातार लोगों को अलर्ट जारी किया जा रह है। बारिश का पानी नालों में भर जाने से सड़कों- हाइवे पर पानी बह रहा है। वहीं लोग लगातार जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।
जागेश्वर धाम में बर्फबारी!
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर जागेश्वर धाम में बर्फबारी हो रही है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह धाम भी सनातन धर्म के पवित्र स्थलों में से एक है। जो 2500 साल पहले बना था।