पटना के शाहजहांपुर इलाके में आज सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ । लोगों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया है।
मरने वालों में पांच महिलाए
सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा के मलावा गांव के निवासी थे। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल हैं। हादसे के शिकार लोग तीज पर्व के मौके पर गंगा स्नान करने फतुहा के त्रिवेणी घाट जा रहे थे। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
ऑटो के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया और लाशें बिखरी पड़ी थीं।घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और परिजन शवों से लिपटकर रोते रहे। वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला। इस बीच पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।