होशियारपुर में मंडियाला गांव के पास शुक्रवार रात LPG टैंकर में ब्लास्ट हो गया। मिनी ट्रक की टक्कर से LPG से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। तीस से ज्यादा झुलस गए हैं। वहीं इस घटना की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निंदा की है। घटना को लेकर सीएम मान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की हैं।
किया मुआवजे का ऐलान
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।