पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खन्नौरी में मारे गए 21 साल के शुभकरन की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि वह इस घटना को जानकर काफी हताश हुए हैं और वह शुभकरन के परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर करते हैं। हम हमेशा उसके परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।
शुभकरन के परिवार की मदद की जाएगी
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा किशुभकरन के परिवार की सामाजिक व आर्थिक रूप से ज्यादा से ज्यादा सहायता की जाएगी। इसके साथ-साथ शुभकरन की बहनों की पढ़ाई लिखाई व हर तरह की जिम्मेदारी पंजाब सरकार उठाएगी। जो लोग शुभकरन की मौत के लिए जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। वहीं हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
बॉर्डर पर SSF की गाड़ियां होंगी तैनात
वहीं वहीं बार्डर पर किसानों के साथ हो रही बर्बरता को देखते आज सीएम मान ने सभी एंबुलैंस व SSF की सभी गाड़ियां बार्डर पर लगा दी हैं। इसके साथ ही आंखों के डाक्टरों सहित अन्य सेहत विभाग की टीमें भी वहां पर तैनात कर दी गई हैं।
केंद्र सरकार से मांगों पर विचार करने को कहा
सीएम मान ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे किसानों की मांगों पर विचार करें। अब तक केंद्र के साथ 4 मीटिंग हो चुकी हैं लेकिन सभी बेनतीजा रही है। वह केंद्र से गुहार लगाते हैं कि किसानों की मांगें तुरंत मानी जाएं ताकि किसान अपने घरों को वापस लौट सके। मैं किसानों और केंद्र के बीच एक पुल का काम कर रहा हूं।
गोली लगने के कारण हुई मौत
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने भी शुभकरन की मौत पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शायद सीधी गोली लगने के कारण शुभकरन की मौत हुई है। हालांकि मैं इसकी पुष्टि नहीं करता। वह खन्नौरी बॉर्डर पर था जिस समय उसे गोली लगी है।