एक दिसंबर 2023 से देश में कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनमें सिम कार्ड के नए नियम भी शामिल हैं। सिम कार्ड के नए नियम अनुसार, सिम का गलत इस्तेमाल करने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और जेल की सजा भी हो सकती है।
अगस्त में जारी हुई नई गाइडलाइन
अगस्त 2023 में नए सिम कार्ड को लेकर सरकार की ओर से न्यू गाइडलाइन जारी की थी जो कि 1 दिसंबर से लागू हो रही है। सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा था कि 8 महीने में देश में 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं, जबकि 67,000 डीलरों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। इसके साथ में करीब 300 सिम डीलरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई और फर्जी सिम कार्ड गिरोह में शामिल करीब 66,000 WhatsApp अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है।
नए नियम
- सिम कार्ड बेचने वाले सभी डीलरों को पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा। यदि कोई डीलर ऐसा नहीं करता है और थोक में सिम कार्ड बेचता है तो उसके ऊपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया साथ में जेल की सजा भी हो सकती है। सभी सिम डीलरों को सिम बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
- इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति अपना नंबर बंद कराता है तो 90 दिन बाद ही वह नंबर किसी दूसरे को अलॉट होगा।
- अगर किसी एक्टिव नंबर पर न्यू सिम कार्ड खरीदना है तो अब आधार की स्कैनिंग करके ग्राहक का डेमोग्राफिक डेटा भी लिया जाएगा।
- सिम कार्ड के लिए नए नियम लागू होने के बाद डीलर्स को अपना वेरिफेकिशन कराना जरूरी होगा इसके साथ ही सिम बेचने के लिए अब रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य होगा। हालांकि, जनरल यूजर पहले की तरह अभी भी एक Aadhaar ID पर 9 सिम कार्ड खरीद पाएंगे।