पंजाब में सफर करना अब और भी महंगा हो गया है। दरसल सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पर दिए जाने वाले टोल टैक्स के रेट 5 रुपए से लेकर 35 रुपए तक बढ़ा दिए गए है। जो आज यानि एक अप्रैल से लागू हो गए है। बता दें कि 6 महीने में तीसरी बार लाडोवाल टोल प्लाजा के रेट बढ़े हैं। इस बात को लेकर लोगों में पहले की काफी रोष था। क्योकि लुधियाना आने और जाने में वाहन चालकों को 325 रुपए देने पड़ रहे थे। लेकिन अब 330 रुपए देने होगें। वहीं 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले व काम करने वाले लोगों को जो पास इश्यू हुए हैं और जिन्होंने नए बनाने हैं। उनकी जेब पर भी बोझ पड़ा है।
पास के रेट भी बढ़े
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से पास के दाम भी बढ़ा दिए हैं। ये पास केवल उन वाहन चालकों के ही बनाए जाएगें। जो 8 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। पहले पास 330 रुपए में बन जाते थे। लेकिन अब 10 रुपए बढ़ोतरी की गई है यानि 340 रुपए पास के देने होगें। वहीं इस बात को लेकर स्थानीय लोगों ने भी एतराज जताया है कि इस टोल प्लाजा का समय चैक करना चाहिए कि कितने समय तक टोल गेट लग सकता है। अगर समय पूरा हो गया है तो इसे हटा देना चाहिए या फिर दाम ज्यादा नहीं बढ़ाने चाहिए। क्योकि हाईवे की बात करें तो पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके है।
ये है नए रेट
वाहन सिंगल साइड अप डाउन
कार 220 330
एलसीवी 355 535
बस, ट्रक 745 1120
एक्सएल 815 1125
हिमाचल की सैर करना भी हुआ महंगा
वहीं इसके साथ ही अब हिमाचल की सैर करना भी अब महंगा हो गया है। क्योंकि शिमला को जोड़ने वाली कालका-शिमला फोरलेन के सनवारा टोल प्लाजा में बढ़ोतरी की गई है। NHAI ने इस टोल प्लाजा पर कमर्शियल गाड़ियों पर टोल बढ़ा दिया है। जिसके रेट रविवार रात 12 बजे बढ़ाए गए है।
कॉमर्शियल व्हीकल के रेट में बढ़ोतरी की मार स्थानीय लोगों सहित शिमला, कुफरी, नारकंडा, किन्नौर इत्यादि पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों और बाहरी राज्यों के ट्रांसपोर्टरों पर भी पड़ेगी। इसके साथ ही राहत की बात यह है कि कार, जीप, वैन और लाइट मोटर व्हीकल का शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। कॉमर्शियल वाहनों के शुल्क में 5 से 10 रुपए तक की वृद्धि की गई है।