पंजाब में कल करीब 6 से 7 घंटे का पावर कट लगेगा, इस दौरान तलवाड़ा में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जानकारी देते हुए इंजीनियर चत्तर सिंह उपमंडल ऑफिसर पी.एस.पी.सी.एल. तलवाड़ा ने बताया कि 2 अगस्त को लाइनों की जरूरी मुरम्मत के कारण कट लगेगा।
इन इलाकों में लगेगा पावर कट
इस दौरान 66 केवी अमरोह से चलते 11 केवी रामगढ़ फीडर अधीन आते गांव भवनौर, भटोली, करटोली,रामगढ़, अमरोह, नंगल-खनौडां, सधनियां आदि गांवों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।