जालंधर में भी सुबह से कुछ जगह पर हल्की बारिश हो रही है, तो कुछ जगह काले बादल छाए हुए है। वही हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे मोहाली-चंडीगढ़ में आज सुबह से बारिश हो रही है और कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही, पिछले सप्ताह अच्छी बारिश के बाद राज्य में कुछ हालात सुधरे हैं। जिसके बाद जुलाई महीने में सामान्य से 9 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। अनुमान है कि अगस्त महीने में सामान्य से अधिक बारिश होगी। वही आज
मौसम विज्ञान केंद्र कि तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, राज्य के तापमान में 0.6 डिग्री की मामूली गिरावट आई है। जिसके बाद राज्य का तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री कम है। इसके साथ ही, गुरदासपुर में सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गुरुवार शाम 5.30 बजे तक राज्य के अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा में करीब 1 से 2 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही होशियारपुर में 4 मिमी, मोगा में 5.5 मिमी और रूपनगर में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
बता दे कि आने वाले तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने 3 अगस्त के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।