जालंधर में शाम से ही मौसम का रुख बदल गया और अब बिजली की गर्जन के साथ झमाझम बारिश हो रही है। जालंधर के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। इसी के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग पहले ही बारिश को लेकर पंजाब में ऑरेंज अलर्ट कर चुका है।
2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बारिश के साथ-साथ तूफान की भी आशंका जताई गई है, जबकि भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
इस सीरीज के तहत पंजाब 29 अप्रैल को ग्रीन जोन में आ जाएगा। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है क्योंकि पंजाब का मौजूदा मौसम कई बदलावों के संकेत दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुई ओलावृष्टि के दौरान देखने को मिला है।
बीते दिनों भारी ओलावृष्टि हुई थी और मौसम को देखकर नहीं लग रहा था कि पंजाब में ओलावृष्टि हो सकती है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है।