पंजाब में पिछले दो दिन तापमान में गिरावट देखने को मिली है जिससे एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। राज्य में तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। हालांकि राज्य में धुंध नहीं पड़ेगी।
18 तारीख तक बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने कहा कि 18 फरवरी तक बारिश की कोई संभावनाएं नहीं हैं। इस दौरान राज्य में धुंध भी नहीं पड़ेगी। दिन में गर्मी ज्यादा महसूस होगी जबकि रात को ठंड रहेगी।आज और कल राज्य का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
ठंड कम होने के बन रहे है आसार
इस बार विंड पैटर्न सिस्टम ऐसा बन रहा है, जो कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की जो तीव्रता है, उसे सपोर्ट नहीं कर रहा है। इसके साथ ही नमी भी कम आ रही है। वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी कम होने से भी मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहे है। ऐसे मे इस बार ठंड 10 से 12 दिन पहले ही कम होने के आसार है।