पंजाब में बीते दिनों पूरे दिन तेज हवाएं चलती रहीं, जिस कारण सुबह से लेकर रात तक लोगों को ठंड महसूस हुई। यह हवाएं पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण हिमाचल से होते हुए पंजाब पहुंची। हालांकि दिन में धूप खिली रहने के कारण लोगों को तेज हवाएं चलने के कारण ज्यादा ठंड महसूस नहीं हुई।
दिन में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में बारिश की संभावना नहीं है और वेस्टर्न डिस्टरबैंस भी एक्टिव नहीं रहेगा। जिसके चलते पूरे हफ्ते अच्छी धूप खिली रहेगी। लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी से बढ़ी ठंड अब कम होने लगेगी। हर दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी।
पहाड़ों पर फिर शुरू होगा बर्फबारी का दौर
वहीं पहाड़ों पर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबैंस 9 से 12 मार्च के बीच फिर से एक्टिव होगा। इससे एक और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। पहले हुई भारी बर्फबारी और इस आगामी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर अभी ठंड का दौर जारी रहने वाला है।