पंजाब के राहों इलाके में आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कट लगेगा। 66 केवी सबस्टेशन राहों से चलने वाली 11 केवी शहरी फीडर नंबर दो राहों मेन लाइन की जरूरी मुरम्मत के लिए आज बिजली कट लगेगा । इस दौरान राहों सब-डिवीजन के अधीन आते क्षेत्र माछीवाड़ा रोड, मौहल्ला पहाड़ सिंह, मोहल्ला सराफा, मोहल्ला ताजपुरा, मोहल्ला दुगला, मोहल्ला आरनहाली, नीलोवाल रोड, मैंन बाजार के आसपास के घरों, स्कूलों, कॉलेजों, मोटरों, अस्पतालों, ट्यूबवैलों व अन्य सभी संस्थानों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सब स्टेशन राहों के उपमंडल अफसर एस.डी.ओ. प्रवेश तनेजा ने दी।