पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा एक बार फिर से फ्री होने जा रहा है। बढ़ी हुई टोल फीस को देखते हुए किसानों ने NHAI को अल्टीमेटम दिया है कि वह वाहनों पर लगने वाले टैक्स को कम करे। यदि NHAI ने रेट कम नहीं किए तो एक बार फिर से किसान लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करके उसे मुफ्त करवाएंगे।
18 अगस्त तक अल्टीमेटम
प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन दोआबा, भारतीय किसान यूनियन डकौंदा और भारतीय किसान मजदूर यूनियन 18 अगस्त को लाडोवाल टोल प्लाजा पर मीटिंग करेंगे और जल्द ही टोल फ्री करवाएंगे। इससे पहले 46 दिनों तक किसानों ने टोल प्लाजा पर स्थायी मोर्चा लगाकर टोल फ्री करवाया था।
2 जून से लागू हुए बढ़े रेट
- टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा।
- इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा।
- 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।
- भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा।
- 7 और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया ।