ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के लुधियाना का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा अब और भी महंगा हो गया है। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी प्राधिकरण ने लाडोवाल टोल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी कर दी है, जिसका असर वहां से गुजरने वाले वाहनों पर पड़ेगा।
नई कीमतें आज, 1 अप्रैल से लागू होंगी
NHAI ने लुधियाना-जालंधर हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर टोल दरों में 5 प्रतिशत की वृद्धि की है, नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसका असर हल्के वाहनों से लेकर बड़े वाहनों पर पड़ेगा।
अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों पर 15 से 75 रुपए टैक्स की बढ़ौतरी की गई है। इस दौरान कार,जीप,वैन या हल्के वाहनों को 15 रुपए, हल्के कामर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक (2XL) कामर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। साथ ही निर्माण मशीनरी और मल्टी XL वाहनों को 65 से 75 रुपए अतिरिक्त देंगे होंगे।
