जालंधर में देर रात से भारी बारिश हो रही है। वही इस दौरान मॉडल टाउन में मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल से फोन पर बात की। राजीव दुग्गल ने करीब सुबह 3 बजे हिमांशु अग्रवाल को फोन किया। बता दे कि मॉडल टाऊन के कई बड़े शोरूमों की बेसमेंटों में पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान हो रहे है। वही इस भारी बारिश से मॉडल टाउन की करोड़ों की दुकाने पानी में डूब गई है।
हिमांशु अग्रवाल - लोगों से अपील घबराए नहीं
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सुबह तड़के शहर का दौरा कर जल निकासी व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने सफ़ाई और सैनेटरी वर्करों से मुलाक़ात कर उनका हौसला बढ़ाया और पूरी लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं। प्रशासन की सभी टीमें फील्ड पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर संपर्क कर सकते हैं।