पंजाब के 9 जिले इस समय बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। लेकिन जालंधर, कपूरथला और फगवाड़ा में कल रात यानी 31 अगस्त की रात से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वही डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर ज़िले के सभी कॉलेजों में 1 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है।
कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा
भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज ज़िले के सभी कॉलेजों में 1 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में कुछ जगहों पर पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह छुट्टी घोषित की गई है। वही पंजाब सरकार ने पहले ही पंजाब के सभी स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है।
डीसी ऑफिस में पानी भरा
वही जालंधर में देर रात से जारी भारी बारिश के चलते जालंधर शहर में कई इलाकों में पानी भर गया है। देर रात डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर फैल रही बाढ़ की झूठी खबरों से घबराए नहीं और स्पष्ट किया कि अब तक जिले में ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई है। लेकिन दूसरी तरफ डीसी ऑफिस में पानी भर गया है। उधर, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सुबह तड़के शहर का दौरा कर जल निकासी व्यवस्था का जायज़ा लिया।
हेल्पलाइन नंबर जारी
वही डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं। प्रशासन की सभी टीमें फील्ड पर तैनात हैं और हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। किसी भी समस्या या आपात स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर संपर्क कर सकते हैं।