पंजाब में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है। वही अब फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला सहित 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। जिसके कारण पंजाब सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। इस दौरान अब पंजाब में सभी स्कूल 3 सितम्बर 2025 तक बंद रहेंगे।

इससे पहले सरकार ने 27 अगस्त से 30 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया था। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है। अब तक 1018 गांव प्रभावित हो चुके हैं। कई इलाकों में घरों से लेकर खेतों तक पानी भर गया है।