लद्दाख में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सोनमर्ग से कारगिल जा रहा वाहन शैतान नाला मोड़गुमरी के पास सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया। इस हादसे में करीब दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को द्रास के सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।