हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां कुल्लू हाईवे 305 को जोड़ने वाला मंगलौर पुल गिर गया है।यह घटना शुक्रवार रात 3:30 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रक पुल पर से गुजर रहा था जिस कारण पुल गिर गया। जिस कारण हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। इस घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें ही आई हैं।
आवाजाही हुई ठप
एसडीओ टहल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंच गए । वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम जेसीबी लगातार कर रहा है।
1980 में बना था पुल
जानकारी के अनुसार यह पुल 1980 के आसपास का बना हुआ है यही मंडी और कुल्लू की सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। एसडीओ टहल सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग को बनाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं। लेकिन अधिकारियों के अनुसार इस पुल को फिर से पहले जैसा खड़ा करने में कई दिन लग सकते हैं।
सोशल मीडिया पर की अपील
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''विधानसभा क्षेत्र बंजार और सराज के बालीचौकी को आपस में जोड़ने वाले औट-लुहरी-रामपुर एनएच 305 के ऊपर बने मंगलौर पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मैंने सभी अधिकारियों से बात कर सूचना दि हैं कि जल्द से जल्द पुल को टीक किया जाए ताकि स्थानीय जनता और फंसे हुए पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचकर जायजा ले और मार्ग बहाली कार्य में सहयोग करे। राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रबंधन को भी जल्द स्थाई समाधान निकालने के लिए बिनती की गई है।''