कनाडा में एक बार फिर विमान हादसा हो गया । यहां टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलट गया। इस हादसे में 18 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस विमान में 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे, यानी कुल 80 लोग यात्रा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से विमान पलट गया।
बर्फीले रनवे पर पलटा प्लेन
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, जमीन पर बर्फ होने के कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों की तरफ़ से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि बर्फीले रनवे पर उतरते ही विमान फिसल गया और अचानक उसमें से काला धुआं निकलने लगा। कुछ ही क्षणों में विमान में आग लग गई, जिससे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
18 यात्री घायल
दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन टीमें सक्रिय हो गईं और विमान में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है।