देश में हर तरफ भारी बारिश का दौर जारी है। वही जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है।जम्मू-कश्मीर में बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही हैं। वही माता वैष्णो देवी यात्रा रूट के अर्धकुंवारी में हुई लैंडस्लाइड के बाद 6वें दिन भी स्थगित है। वही इस लैंडस्लाइड में अब तक करीब 41 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है।
इसके साथ ही बोर्ड ने मृतकों के परिजन को 5 लाख और डिजास्टर मैनेजमेंट 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। बता दे कि यह हादसा 26 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे हुआ । भारी बारिश के कारण अर्धकुंवारी इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ था।
श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे छह दिनों से बंद
श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे लगातार छह दिनों से बंद है, जिसके कारण करीब 800 फल से भरे ट्रक रास्ते में फंसे हुए हैं। इस अवरोध ने किसानों और व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस समय सेब, नाशपाती और अन्य फलों का सीजन चरम पर है। फलों की शेल्फ लाइफ कम होने के कारण नुकसान का खतरा और बढ़ गया है।