पंजाब में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है। वही अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर राज्य के लिए रुके हुए 60,000 करोड़ रुपये के फंड को जारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय इतिहास की सबसे गंभीर बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है, जिससे 1,000 से अधिक गांव और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
सीएम ने बताया कि गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और होशियारपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। करीब 3 लाख एकड़ कृषि भूमि पानी में डूबी हुई है।मान ने केंद्र सरकार से आपदा राहत कोष (SDRF) के नियमों में संशोधन करने की मांग भी की ताकि किसानों को मिलने वाला मुआवजा 6,800 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति एकड़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा मुआवजा राशि किसानों के साथ मजाक जैसी है, जबकि उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।
पंजाब में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां
इसके अलावा पंजाब सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। इस दौरान अब पंजाब में सभी स्कूल 3 सितम्बर 2025 तक बंद रहेंगे। इससे पहले सरकार ने 27 अगस्त से 30 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान किया था। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।