पंजाब में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है। वही अब फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला सहित 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील की है।
कपूरथला जिले में भारी बारिश का अलर्ट
डिप्टी कमिश्नर श्री अमित कुमार पांचाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी का स्तर 2.35 लाख क्यूसेक हो गया है, जिसके कारण निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम विभाग ने कपूरथला जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
श्री अमित कुमार ने कहा कि लोगों की जान की रक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित स्थानों पर आएं। उन्होंने बताया कि सेना और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही हैं।उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम नंबर 62800-49331, 01822-231990 और सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन का बाढ़ कंट्रोल रूम 01828-222169 24 घंटे कार्यशील हैं।