पिछले दो महीनों से सुनने को मिल रहा है कि फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई तो 31 मार्च के बाद बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। जिसके बाद बैलेंस होने के बावजूद भी पेमेंट नहीं होगा। केवाईसी ना होने पर टोल प्लाजा पर आपका फास्टैग काम नहीं करेगा।
बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ डिंडिया(NHAI) ने फास्टैग केवाईसी की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 तय कर रखी है। टोल प्लाजा से गुजरने के लिए सभी फोर-व्हीलर और बड़ी गाड़ियों के लिए फास्टैग का होना जरूरी है। फास्टैग के आने के बाद से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा पाने में मदद मिली है। फास्टैग पर लगी गाड़ियां अब टोल बूथ से तुरंत गुजर जाती हैं और टोल टैक्स भी कट जाता है।
फास्टैग क्या है?
फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग है जो गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। यह एक प्रीपेड अकाउंट से लिंक होता है जिसे रिचार्ज किया जाता है। जब आप टोल प्लाजा पार करते हैं तो टोल टैक्स देने के लिए रुकना नहीं पड़ता है। टोल बूथ की मशीन कार्ड स्कैन करके पैसा काट लेती है। नियमों के अनुसार, हर फोर-व्हीलर और बड़ी गाड़ियों पर फास्टैग लगा होना चाहिए।
इस तरह करें अपडेट
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फास्टैग केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट करने के लिए यह प्रोसेस फॉलो करें।
फास्टैग पोर्टल पर जााएं (https://fastag.ihmcl.com)
मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ लॉगिन करें
होमपेज पर My Profile टैब पर जाएं और KYC टैब पर क्लिक करें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), ड्राइविंग लाइसेंस (DL), एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ और फोटोग्राफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें
सभी जरूरी जानकारी को भरें और अपडेट करें
बैंक पोर्ट्ल से फास्टैग केवाईसी करने के लिए आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा जिसने आपका फास्टैग जारी किया है वेबसाइट पर जाकर फास्टैग सेक्शन चेक करें और लॉगिन करके फास्टैग केवाईसी पूरी करें
अगर आप ऑफलाइन तरीके से भी फास्टैग केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस बैंक की ब्रांच जाना होगा जिसने फास्टैग जारी किया है। साथ में इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर जाएं।
फास्टैग केवाईसी क्यों जरूरी है?
31 मार्च, 2024 तक फास्टैग की केवाईसी पूरी ना करने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिना केवाईसी वाले फास्टैग बंद हो जाएंगे और आप टोल प्लाजा पर इनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा इनमें रिचार्ज भी नहीं होगा और ना ही रिफंड मिलेगा। फास्टैग में जो पैसा बचा है वो भी बेकार हो जाएगा।