लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा को बंद को लेकर नेशनल अथॉरिटी ऑफ हाईवे (NHAI) ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। NHAI ने हाईकोर्ट में याचिका डाली है, जिसमें कहा कि किसानों की वजह से 4 टोल प्लाजा बंद किए गए हैं। जिस कारण रोजाना 133 करोड़ का नुकसान हो रहा है।
किसानों का साथ दे रहे हैं मंत्री
NHAI ने आगे कहा कि किसानों ने टोल प्लाजा को बंद किया हुआ है और प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों के प्रदर्शन को मंत्रियों का भी साथ मिल रहा है और वह इसमें शामिल हो रहे हैं।
पंजाब सरकार को नोटिस जारी
हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली तो पहले से ही टोल फ्री हैं तो फिर इसे क्यों बंद किया गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।
टोल टैक्स कम करने की मांग कर रहे हैं किसान
आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से किसानों ने पंजाब के लाडोवाल टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री किया हुआ है। किसानों का कहना है कि NHAI टोल के रेट्स को कम करें, क्योंकि लोगों से टोल टैक्स ज्यादा वसूला जा रहा है।