पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने खेलमंत्री मीत हेयर को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने मीत हेयर के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया है। अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश नहीं होना पड़ेगा।
चंडीगढ़ कोर्ट ने जारी किया था वारंट
आपको बता दें कि चंडीगढ़ कोर्ट ने मीत हेयर के खिलाफ एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने यह वारंट 16 दिसंबर 2023 को जारी किया था और उन्हें 3 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। पर अब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मीत हेयर को पेश नहीं होना पड़ेगा।
इस मामले में जारी हुआ था वारंट
आपको बता दें कि साल 2020 में चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया था। इसी मामले को लेकर कोर्चट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। यह वारंट इसलिए जारी किया था क्योंकि वह कोर्ट की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे।