रिपोर्ट/ सुरिंदर सिंह : हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट के दौरान जान गवांने वाले और गंभीर रुप से घायल होने वाले लोगों को समय पर सहायता पहुंचाने के लिए NHAI ने HLL लाइफ केयर कंपनी के साथ मैमरंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (MOU) साइन किया है। यह MOU 5 साल के लिए करार किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (MoH & FW) एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड कुरुविला पीसी के साथ-साथ एनएचएआई और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एमओयू पर साइन किए गए हैं। एमओयू के अनुसार हाईवे पर अब एंबुलेंस तैनात रहेंगी और हर तरह की सहायता लोगों को समय पर मिलेगी।
टोल प्लाजा पर तैनात रहेंगी लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस
एनएचएआई और एचएलएल कंपनी के बीच समझौते के दौरान कंपनी अपनी बेसिक लाइफ सपोर्ट' से लैस एंबुलेंस टोल प्लाजा पर तैनात रखेंगे। इसी के साथ हाईवे पर गश्त भी करेगीं। अगर किसी जगह पर हादसा हुआ है और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
अक्सर हाईवे पर एक्सीडेंट के दौरान वाहन रोड के बीचो बीच ही खड़े रहते हैं और हादसों का कारण बनते हैं। इस समस्या से निजात दिलान के लिए कंपनी की तरफ से क्रेन भी मौके पर पहुंचाई जाएगी।
1033 पर दे सकते हैं हर तरह की जानकारी
HLL लाइफ केयर कंपनी को एक्सीडेंट व अन्य किसी तरह की परेशानी संबंधी 1033 पर संपर्क कर सकते हैं। कर्मचारी को जैसे ही सूचना मिलेगी तो तुरंत आगे फारवर्ड करेगा। इस दौरान जिस रूट पर एंबुलेंस होगी व क्रेन होगी तुंरत मौके पर पहुंचाई जाएगी।
बता दें कि अभी कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर ही एंबुलेंस मौजूद रहती हैं। कई बार तो हादसे के दौरान न तो एंबुलेंस पहुंच पाती है और न ही क्रेन। पुलिस लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाते हैं। यहां तक की गश्त के दौरान भी कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं।
ट्रॉमा सेंटर भी किए जाएंगे स्थापित
एमओयू में सबसे खास बात ये है कि नए ट्रॉमा सेंटर तैयार करवाए जाएगें। इसी के साथ हाईवे के किनारे जो प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर बने हुए हैं। उनके साथ संपर्क साधा जाएगा ताकि समय पर ही मरीज को दाखिल करवाया जाए और जान बचाई जा सके।
ड्राइवरों के चैकअप के लिए लगाए जाएंगे कैंप
एचएलएल लाइफ केयर कंपनी की तरफ से टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कैंप भी लगाए जाएगें। खास तौर पर एड्स, आंखो की जांच और ब्लड चैक किया जाएगा। इसी के साथ कैंसर की जांच के लिए भी विशेष डाक्टर तैनात रहेंगे।