ख़बरिस्तान नेटवर्क : कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान जिन्होंने बूस्टर की खुराक ली है उन तीन व्यक्तियों में दिल को काफी बुरा नुकसान पहुंचा है। उनके दिलों में छोटे-छोटे निशान मिले हैं, जो उनकी मौत का कारण बने हैं।
हालांकि इस पोस्ट के दावे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि मौजूदा समय में साइंटिस्ट इस सबूत का समर्थन नहीं करते हैं।
विशेषज्ञों ने दावे को नकारा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हार्ट अटैक से होने वाली मौतों और COVID-19 वैक्सीन के बीच किसी भी सीधा संबंध से इनकार किया है। ICMR के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद हार्ट अटैक से हुई मौतों की वजह वैक्सीन नहीं है। इसके अचानक हुई मौतों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं पाया गया है।
वहीं AIIMS के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के कारण लोगों की मौत हुई है, लेकिन यह वैक्सीन के कारण नहीं है।