ख़बरिस्तान नेटवर्क : आपने देखा ही होगा कि इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक हर प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी कार्टून जैसी तस्वीरें बनाकर शेयर कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि यह कार्टून नहीं बल्कि Ghibli Studio है जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर तक कई बड़ी हस्तियों ने इसका इस्तेमाल किया और अपनी तस्वीरें लोगों के साथ साझा कीं।
कहां से आया Ghibli Studio
दरअसल Ghibli Studio एक जापानी एनीमेशन है जिसकी स्थापना मियाजाकी हयाओ, ताकाहाता इसाओ और सुजुकी तोशियों ने मिलकर की थी। इन तीनों ने हाथ से बनाई गई पेंटिंग्स की मदद से हाई क्वालिटी एनीमेशन फिल्में बनाना शुरू कर दिया। जो लोगों को काफी पंसद आया। कंपनी ने अभी तक अपने इस स्टाइल को नहीं छोड़ा।
पर जैसे ही चैट जीपीटी के ओपन AI यह फीचर लेकर आया तो लोगों ने इसमें अपनी फोटो डालकर बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों को इतना पसंद आने लगा कि भारत में पीएम, बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटरों ने इसे बनाना शुरू कर दिया, जिससे इसका क्रेज और बढ़ गया। जिस कारण अब यह भारत में ट्रेंड कर रहा है।
गूगल पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड
Ghibli Studio का क्रेज भारत में इस कदर बढ़ गया है कि गूगल पर यह तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 1 लाख से ज्यादा लोग इसे गूगल पर सर्च कर रहे हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि भारत में इसका कितना क्रेज बढ़ चुका है।
आप भी बना सकते हैं अपना Ghibli Studio
चैटजीपीटी अपने लेटेस्ट मॉडल GPT-4o का इस्तेमाल कर रहा है। पर किसी भी इमेज को ChatGPT पर अपलोड करें जिसे Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं। GPT-4o मॉडल को प्रॉम्प्ट दें: "इस इमेज का Studio Ghibli वर्जन बनाओ।" (Create studio Ghibli version of this image) आपकी Ghibli-स्टाइल इमेज तैयार हो जाएगी। अब इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं।