ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर प्रशासन ने अनधिकृत इमिग्रेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 50 के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इन इमिग्रेशन सेंटर को प्रशासन की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पर जब इन इमिग्रेशन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो इनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जालंधर प्रशासन सभी इमिग्रेशन फर्मों पर लगातार नजर रखता है और बिना वैध लाइसेंस के बिजनेस चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है। इस कदम का उद्देश्य इमिग्रेशन फील्ड में धोखाधड़ी करने वालों पर अंकुश लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि निवासियों को वैध और पारदर्शी सेवाएं मिलें।
उन्होंने कहा कि विदेश जाने के इच्छुक लोगों से अपील की कि वे हमेशा लीगल इमिग्रेशन का मार्ग चुनें। उन्होंने उन्हें केवल रजिस्टर्ड इमिग्रेशन सलाहकारों से संपर्क करने की सलाह दी, जिनकी सूची www.jalandhar.nic.in और www.emigrate.gov.in वेबसाइटों पर उपलब्ध है। वहीं लोगों के लिए 95306-41790 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला रोजगार और बिजनेस ब्यूरो जालंधर ने विदेश में रोजगार चाहने वालों के लिए प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए http://pdot.mea.gov.in पर जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए वे ब्यूरो की हेल्पलाइन 90569-20100 पर संपर्क कर सकते हैं या कार्य दिवसों में जिला प्रशासनिक परिसर स्थित ब्यूरो ऑफिस में आ सकते हैं।