ख़बरिस्तान नेटवर्क : नोएडा में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को रौंद दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें लैंबोर्गिनी कार बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ी हुई है। वीडियो में जब लोग कार चालक को कहते हैं तो वह पूछता है कोई मर गया है क्या?
हादसे के बाद हंसता हुआ निकला बाहर
पुलिस के मुताबिक एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में काम चल रहा था। रविवार दोपहर को लोग डिवाडर पर बैठे हुए थे। इस दौरान एक कार चालक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी में आया और उसने वहां पर खड़े लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी। जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
इस दौरान जब लोगों ने कार चालक को बाहर निकलने के लिए बोला तो वह हंसता हुआ दिखाई दिया और बोला कि कोई मर गया है क्या? लोगों ने तुरंत इसकी घटना पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार और कार को भी जब्त कर लिया गया है।
खतरे से बाहर दोनों व्यक्ति
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों व्यक्तियों की स्थिति खतरे से बाहर हैं। वहीं एक व्यक्ति का पैर टूट चुका है जबकि दूसरे के चेहरे पर चोटें आई हैं। फिलहाल दोनों का ईलाज चल रहा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।