ख़बरिस्तान नेटवर्क : प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं। 19 अप्रैल को वे उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। लंबे इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हो जाएंगी। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ इस कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह भी शामिल रहेंगे।
ट्रेन का ट्रायल रहा था सफल
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी जम्मू रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है। इसलिए वंदे भारत ट्रेन की सेवा अस्थायी रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। यह व्यवस्था कुछ समय के लिए ही है। मुरम्मत का काम पूरा होने के बाद अगस्त में यह ट्रेन जम्मू से चलना शुरू करेगी।
25 जनवरी को भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जो सफल रहा था। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक चलाई गई थी। इसने 160 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में पूरा किया था।
वंदे भारत ट्रेन सुविधाओं से लैस
आपको बता दें कि एडवांस्ड एंटी फ्रीजिंग सुविधाओं के साथ डिज़ाइन की गई यह ट्रेन असधारण ठण्ड में भी चलाई जा सकती है। यह सुनिश्चित करेगी कि इस मार्ग पर ट्रेनें पूरे साल चल सकें। इस ट्रेन में एंटी फ्रीजिंग फीचर हैं जिसका मतलब यह ट्रेन 20°C तक के तापमान में भी चल सकती है। यह ट्रेन भूकंप को मापने वाले यंत्रों से भी लैस है क्योंकि यह इलाका भूकंप के लिए संवेदनशील है और जोन V में आता है।
पूरा हुआ 272km लंबा रेल लिंक
देश में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच शुरू की गई थी। अभी देश में 50 से अधिक वंदे भारत चल रही हैं। जम्मू से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत से 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन सेवा से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय बहुत कम हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट 1997 में शुरू हुआ था जो पिछले महीने जाकर पूरा हुआ है।