ख़बरिस्तान नेटवर्क, भीलवाड़ा : उदयपुर से जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को दुर्घटनागग्रस्त करने की साजिश नाकाम हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन के गुजरने से पहले पटरी पर पत्थर और लोहे की कीलें रखी गई थी। ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि पायलट ने ट्रेन पहले ही रोक दी। इसकी वीडियो भी सामने आई है।
पटरी से पत्थर हटाते हुए दिखाई दिए अधिकारी
इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर नुकीली चीजें और पत्थर रखे गए थे। जिसके प्रशासन से पटरियों से हटा दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
24 सितंबर से उदयपुर से शुरू हुई थी वंदे भारत ट्रेन
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से उतरकर कर्मचारी उन पत्थरों को हटाते दिख रहे हैं। पत्थरों के साथ ही इसमें लोहे की कड़ी भी दिख रही है। अगर इस पर ट्रेन चढ़ जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि 24 सितंबर से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को उदयपुर से हरी झंडी दिखाई गई।
इन स्टेशनों से गुजरती है ट्रेन
ये ट्रेन उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर सहित राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरेगी और रास्ते में किशनगढ़, अजमेर, चंदेरिया, मावली जंक्शन और राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर रुकती है।