छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान पथराव हुआ है। यहां बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया जिसमें ट्रेन के तीन कोच C2-10, C4-1, C9-78 के शीशों टूट गए। जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्चार कर लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरी वंदे भारत ट्रेन दुर्ग और विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेगी लेकिन ट्रायल के दौरान इस ट्रेन पर पथराव किया गया। जब वंदे भारत महासमुंद, बागबाहरा होते हुए विशाखापट्टनम गई, तब वहां से लौटते समय रात के करीब 9 बजे बागबाहरा स्टेशन पर कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके।
रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज
पथराव की सूचना पर GRP-RPF मौके पर पहुंचीं। मौके पर मौजूद 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी केम मुताबिक, पांचों आरोपी बागबाहरा के रहने वाले है। आरपीएफ पुलिस रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को आज ही रेलवे कोर्ट में पेश करेगी।
आरपीएफ अधिकारी ने बताया पूछताछ में पता चला है कि शिवकुमार बघेल नाम का जो आरोपी है उसका भाई पार्षद है। रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत इसमें कार्यवाही की जा रही है.पत्थरबाजी में तीन कोचों के शीशे टूट गए है।
पहली भी हो चुकी कई घटनाएं
आपको बता दें कि ऐसी ही घटनाएं पहले भी हो चुकी है। कई शहरों में वंदे भारत पर पत्थर फेंके जा चुके हैं। कुछ दिन पहले ही लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पर अज्ञात शख्स ने पत्थरबाजी की थी। यह घटना वाराणसी के आसपास बुधवार रात हुई। रात करीब 8:15 बजे आरोपी ने पत्थर मारकर ट्रेन के C5 के खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया था।