ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में एक अप्रैल यानि के कल से कई चीजों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिसका असर हर वर्ग के लोगों पर पड़ेगा। इन बदलावों में गैस सिलेंडर से जुड़ी कीमतें, बैंक अकाउंट्स, डेबिट-क्रेडिट कार्ड शामिल होंगे। वहीं टोल टौक्स और हवाई यात्रा के दामों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
LPG की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को पैट्रोलियम कंपनियां LPG की कीमतों में बदलाव करती है। पिछले कुछ समय से कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़-घट रहे हैं। जबकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें उसी पर बरकरार हैं। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि नए वित्त वर्ष में रसोई गैस की कीमतें कम हो सकती है।
CNG-PNG और ATF पर भी असर
वहीं CNG-PNG के कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। जिससे ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर इसका असर देखने को मिलेगा। एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतें अप्रैल महीने से बढ़ सकती हैं जिससे हवाई यात्रा करना महंगा हो सकता है।
बंद होंगे ये UPI
वहीं सरकार UPI से जुड़े उन नंबरों को बंद करने जा रही हैं जो काफी समय से एक्टिव नहीं हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ऑनलाइन फ्रॉड को रोका जा सके। इसके लिए बैंक रिकॉर्ड से इन नंबरों को भी हटाया जाएगा और इनकी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
Card के नए नियम
बैंक भी डेबिट कार्ड को लेकर अपडेट्स करने वाले हैं। इसमें फिटनेस, वैलनेस, यात्रा और मनोरंजन शामिल हैं. अपडेट्स के बारे में बात करें, तो एक तिमाही में कॉम्प्लीमेंटरी डोमेस्टिक लाउंज विजिट और चुनिंदा लाउंज में एक साल के दौरान दो इंटरनेशनल लाउंज विजिट की सुविधा मिलेगी।
Credit Card के जुड़े नियम
1 अप्रैल 2025 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव हो रहा है। जो इनपर मिलने वाले रिवॉर्ड से लेकर अन्य सुविधाओं पर असर डालेंगे। एक ओर जहां SBI अपने SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड को 5 गुना से घटाकर आधा कर देग। तो Air India सिग्नेचर पॉइंट्स को 30 से घटाकर 10 कर किया जाएगा।
Tax स्लैब में होगा बदलाव
केंद्र सरकार ने 2025 के बजट में आम लोगों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। यह सभी ऐलान 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे, जिनमें टैक्स स्लैब में बदलाव हैं। नए टैक्स स्लैब के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले व्यक्तियों को टैक्स का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।
सफर करना होगा महंगा
अप्रैल के महीने में सफर करना महंगा हो जाएगा। क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 31 मार्च की आधी रात से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। जिसका सीधा असर आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा। पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से कार,जीप,वैन या हल्के वाहनों को 15 रुपए, हल्के कामर्शियल वाहनों को 25 रुपए और बस या ट्रक (2XL) कामर्शियल वाहनों को 45 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके साथ ही निर्माण मशीनरी और मल्टी XL वाहनों को 65 से 75 रुपए अतिरिक्त देंगे होंगे।