देशभर में आज गैस सिलेंडर में 72 रुपए तक सस्ता हो गया है। देश में आज से कई चीजों में बड़ा बदलाव हुआ है। वहीं एविएशन टर्बाइन फ्यूल सस्ता हो गया है, जिससे हवाई सफर करना सस्ता हो सकता है। वहीं अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए RTO ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
72 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर
देश में आज कमर्शियल सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक घटा दिए गए हैं। जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश की राजधानी में अब सिलेंडर की कीमत 1676 रुपए हो गई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा रेस्टोरेंट और रेहड़ी पर फूड बेचने वालों को होगा। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आधार-पैन लिंक न होने से देना पड़ेगा ज्यादा टैक्स
अगर आपने आधार कार्ड और पैन लिंक नहीं करवाया तो आपको TDS से ज्यादा टैक्स कटेगा। इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स देने वालों को 31 मई तक अपना पैन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक करवाने को कहा था। पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने के लिए हजार रुपए फीस देनी पड़ती है।
हवाई सफर करना होगा सस्ता
ऑयल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों को घटाया है। जिससे लोगों के लिए हवाई सफर करना सस्ता हो सकता है। क्योंकि तेल की कीमतों में गिरावट के कारण टिकटों की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलती है।
लाइसेंस बनाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा RTO ऑफिस
अब गाड़ी के लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या फिर ड्राइविंग स्कूल सेंटर में भी दे सकते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Mo RTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस नियमों में बदलाव किया है।
बंद होंगे बैंक के यह अकाउंट्स
अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने 3 साल से ज्यादा समय से उसमें कोई लेनदेन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद हो जाएगा।