गुड मॉर्निंग जी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कुछ जवानों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 40 प्रचारकों के नाम जारी किए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से भाजपा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब सरकार पर सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर निशाना साधा है।
बीते दिन की बड़ी खबरें
पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवान जख्मी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कुछ जवानों के जख्मी होने की खबर सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप ने 40 प्रचारकों के नाम जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
अरविंदर सिंह लवली दोबारा भाजपा में शामिल
लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को झटका लगा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने BJP का दामन थाम लिया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में सुशील रिंकू का विरोध, किसानों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
जालंधर में आज भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने देहाती इलाके में प्रचार करने जाना था। पर उससे ही किसान पहुंच गए और उन्होंने केंद्र सरकार और सुशील रिंकू के खिलाफ नारेबाजी करने शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व सीएम चन्नी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर किया खुलासा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से भाजपा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब सरकार पर सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर
कपूरथला के गांव में पराली को लगी आग
कपूरथला के बजाजा गांव में पराली के डंप को आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से राणा इंटरप्राइजेज को काफी नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस पर फूटा कर्मजीत कौर चौधरी का गुस्सा
जालंधर में भाजपा में शामिल हुई कर्मजीत चौधरी ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कॉर्पोरेट पार्टी हो चुकी है। वह सभी टकसाली परिवारों को दरकिनार कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
संगरूर में मंदिर के पुजारियों ने पंडित का किया क'त्ल
संगरूर के धूरी दोहाला रेलवे फाटक के पास बंगलामुखी मंदिर के 2 पुजारियों ने एक पंडित युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान धूरी निवासी गुरिंदर कुमार के 33 वर्षीय बेटे सुदीप कुमार के रूप में हुई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में ढोंगी बाबा बनकर दंपति के गहने लूट कर फरार
जालंधर के अमन नगर में बाबा बनकर दंपती को झांसे में लेकर एक महिला सहित तीन नौसरबाज गहने लूट कर फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर
सैर कर रही महिला से दिन-दहाड़े स्नैचिंग
मंडी गोबिंदगढ़ से ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है जहां दिन-दहाड़े सैर कर रही महिला से स्नैचर चैन की खींचकर ले जाते हैं। घटना की वीडियो भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
05 मई 2024 को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और वैधृति और विष्कुम्भ योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:54-12:42 है। राहुकाल 17:17-18:57 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। घर की कलह आपके सिर चढ़कर बोलेगी। आप संतान की संगति की ओर भी विशेष ध्यान दें। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया, तो उससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए काम की सुध-बुध लेंगे, जिस कारण आप व्यस्त रहेंगे। कुछ मौसमी प्रभाव भी आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
मिथुन (Gemini)
आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी कानूनी मामले में आपको झूठा साबित किया जा सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा। मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपके साथ कोई धोखा कर सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्क से लाभ लेकर आएगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नई चीजों को शामिल करेंगे, जिससे आपका बिजनेस बढ़ेगा। आप किसी को पार्टनर न बनाएं, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपका कोई कानूनी मामला आज सुलझता दिख रहा है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान की करियर संबंधी परेशानी समाप्त होगी। अपने आसपास रह रहे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी कुछ योजनाएं गति पकड़ेगी। ऑनलाइन काम करते समय सावधान रहें।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। बिजनेस में यदि आपका कुछ धन डूबा था, तब वह भी आपको मिल सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप बिजनेस में कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं, जिसका असर आपकी योजनाओं पर भी पड़ेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिस कारण आपके व्यवहार में भी बदलाव आएगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में तालमेल बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। आपको किसी महत्वपूर्ण डील को फाइनल बहुत ही सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो आपके पार्टनर आपको कोई धोखा दे सकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य के सेहत के चिंता सता सकती है। आप संतान को कुछ जिम्मेदारियां देंगे, जिनमें वह समय रहते पूरा करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के कामों की सराहना होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लें, तो परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से कोई राय अवश्य लें। आपको किसी नए घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करते समय जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान लगाएं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि आप अपने सहयोगियों से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके बिजनेस की योजनाएं गति पकड़ेंगी।