जालंधर में आज भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू ने देहाती इलाके में प्रचार करने जाना था। पर उससे ही किसान पहुंच गए और उन्होंने केंद्र सरकार और सुशील रिंकू के खिलाफ नारेबाजी करने शुरू कर दी। इसे लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।
पहले भी हो चुका है रिंकू का विरोध
आपको बता दें कि सुशील रिंकू का इससे पहले भी किसानों की तरफ से विरोध हो चुका है। नकोदर, मेहतपुर जैसे इलाकों में किसान रिंकू के खिलाफ अपना गुस्सा दिखा चुके हैं और लगातार भाजपा नेताओं को वोट न करने की अपील भी कर रहे हैं।
पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों का हो रहा है विरोध
आपको बता दें कि पंजाब में लगातार भाजपा उम्मीदवारों के विरोध जारी है। किसान फरीदकोट से उम्मीदवार हंसराज हंस, पटियाला से उम्मीदवार परनीत कौर और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू का लगातार विरोध कर रहे हैं। किसानों ने ऐलान किया हुआ है कि वह भाजपा को पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान विरोध करेंगे।