केंद्र ने पूर्व IFS अधिकारी व अमृतसर से भाजपा के उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू को वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा दी गई है। वहीं जब वह अपने चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे है तो किसान जत्थेबंदियों की ओर से उनका विरोध किया जा रहा है। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर व सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद इस दिशा में फैसला लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल की भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
कुछ दिन पहले तरणजीत सिंह संधू चुनाव प्रचार के लिए अजनाला गए थे। उनके साथ पूर्व अकाली नेता व भाजपा ज्वाइन कर चुके बोनी अजनाला भी थे। जब तरणजीत सिंह संधू का काफिला अजनाला के नगर थोबा में पहुंचा तो किसान पहले से ही वहां झंड़े लेकर खड़े थे। किसान गाड़ियों के बिल्कुल पास पहुंच गए।
जिसके बाद पुलिस व तरणजीत संधू के सुरक्षाकर्मियों ने सेफ पैसेज बना उन्हें जाने का रास्ता दिया। यह अकेले भाजपा उम्मीदवार नहीं है, जिन्हें झंडे दिखाए गए हैं। इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं का विरोध हुआ है। उनमें फरीदकोट से भाजपा उम्मीदवार व गायक हंसराज हंस और पटियाला की सांसद परनीत कौर शामिल है।