ख़बरिस्तान नेटवर्क, दिल्ली : दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग करवाई गई जिसमें देश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेता मौजूद रहे। इस मीटिंग में जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू भी मौजूद रहे और उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में आने वाले बिलों पर चर्चा की जाती है। पर दुर्भाग्यवश किसी बिल पर भी चर्चा नहीं हुई।
मीटिंग में नहीं हुई किसी बिल पर चर्चा
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने संसद भवन में आने वाले बिलों को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की। पर इस दौरान सभी विपक्षी पार्टियों ने आप सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह की बर्खास्तगी को जल्द बहाल किया जाए। ताकि नए संसद भवन में उन्हें भी वह मान-सम्मान मिलना चाहिए जो बाकियों को मिल रहा है।
नए संसद भवन में नए रीति-रिवाज होने चाहिए
सुशील रिंकू ने कहा कि नए संसद भवन के लिए मैं सरकार को बधाई देता हूं। नए सदन में नए रीति-रिवाज होने चाहिए। जिस तरह से सरकार पुराने संसद भवन में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करती है। हम आस करते हैं कि नए संसद भवन में कुछ न कुछ सरकार बदलाव करेगी।