पंजाब में आम आदमी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान और संदीप पाठक के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग में केजरीवाल ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी को हरी झंडी दे दी है।
13 सीटों के लिए 40 नाम शॉर्टलिस्ट
AAP ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सर्वे करवा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वे में 40 नेताओं के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। इन शॉर्टलिस्ट किए गए नेताओं में से ही पार्टी 13 नेताओं को लोकसभा की सीट का उम्मीदवार बनाएगी।
सीएम ने दिया है 13 जीरो
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में लोकसभा सीटों को लेकर नया नारा दिया है। सीएम भगवंत मान ने पंजाब में अब की बार 13 जीरो का नारा दिया है। सीएम ने दावा किया है कि पंजाब में लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी।