चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है। यह पिटीशन मेयर चुनाव के स्थगित करने को लेकर डाली गई है।
चंडीगढ़ में AAP और कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं अब इस मामले पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी अपना बयान दिया है।
भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई
राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कहा कि हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे। भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई।