भाजपा में जाने की चर्चाओं के बीच जालंधर के सांसद सुशील रिंकू सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि बीते दिनों मीडिया में सुशील रिंकू के भाजपा में जाने की खबरें खूब सामने आई थी। जिसे लेकर उन्हें मीडिया के सामने आकर इस मामले पर बयान भी देना पड़ा था।
चुनावी रणनीति पर करेंगे चर्चा
कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में दोनों नेता लोकसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। क्योंकि पंजाब में सिर्फ आम आदमी पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इन 8 उम्मीदवारों में से एक नाम सुशील रिंकू का भी है और वह इकलौते आप सांसद भी हैं।
जानें क्यों भाजपा में जाने की फैली थी खबर
दरअसल बीते दिनों सुशील रिंकू अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने लाइव आकर कहा था कि वह जल्द ही नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। उनके इस लाइव के बाद से ही मीडिया में खबरें सामने आने लगीं कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
सुशील रिंकू ने कहा- पार्टी के लिए वफादार हूं
इसके बाद सुशील रिंकू मीडिया के सामने और उन्होंने भाजपा में शामिल होने के खबरों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। वह आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं और पार्टी के साथ वफादार रहेंगे।