लगातार दो दिन पंजाब में दो सांसदों और एक विधायक को पार्टी ज्वाईन करवाने के बाद बीजेपी का अगला टारगेट आम आदमी पार्टी का बड़ा नेता हो सकता है। चर्चा है कि उक्त नेता पर शराब घोटाले और ईडी का दबाव बनाया जा सकता है।
ये कयास उस समय लगने शुरू हुए जब कांग्रेस के सांसद रहे रवनीत बिट्टू और फिर आप के एक मात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू भाजपा में शामिल हो गए हैं। जबकि आम आदमी पार्टी रिंकू को जालंधर से कैंडीडेट घोषित कर चुकी है। इसके बावजूद वह आप को छोड़कर भाजपा में शामिल गए। ईडी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो समेत कई दिग्गज नेताओं को सलाखों के पीछे डाल रखा है। अभी तक किसी को जमानत नहीं मिली।
रिंकू के जाने से लग सकती है युवा नेता की लाटरी
भाजपा ने आम आदमी पार्टी में सेंधमारी कर आप के एकमात्र सांसद व तेजतर्रार दलित नेता सुशील रिंकू को भाजपा में शामिल करवा लिया है। अब वह जालंधर से भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए कोई तेजतर्रार दलित युवा चेहरा ही पहली पसंद होगा। इसलिए भाजपा के एक दलित युवा नेता की लाटरी लग सकती है। ऐसी चर्चा है कि उक्त युवा नेता को आप अपना जालंधर से उम्मीदवार भी बना सकती है। हालांकि इस पर किसी बात की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।
अभी और लाईन में
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में शामिल होने वालों में कई बड़े नाम अभी लाईन में हैं। आने वाले दिनों में भी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के कई दिग्गज बीजेपी के संपर्क में हैं। अभी तक बीजेपी ने जालंधर, लुधियाना और अमृतसर सीट के संभावित उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करवा लिया है। हालांकि अभी तक पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।