पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले खैबर पख्तूनख्वां में पुलिस स्टेशन में बम ब्लास्ट हुआ है। इस बम ब्लास्ट में 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इस बम ब्लास्ट को आतंकी हमला बताया है।
अलसुबह साढ़े तीन बजे हुआ हमला
पुलिस ने बताया कि सोमवार अलसुबह साढ़े तीन बजे डेरा इस्माइल खां जिले के पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पुलिस स्टेशन पर बम फेंका गया। जिसमें 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य जख्मी हुए हैं। जख्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस स्टेशन के चारों ओर फेंके गए ग्रेनेड, गोलीबारी भी हुई
पुलिस ने आगे बताया कि करीब 30 आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन के चारों ओर हैंड ग्रेनेड फेंके थे। ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जवाब में आतंकी भागने में कामयाब हो गए। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।
8 फरवरी को होने हैं आम चुनाव
अभी तक आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। आपके बता दें कि 8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। आम चुनावों से पहले पुलिस स्टेशन पर आतंकियों के इस हमले से पाकिस्तान की राजनीति गर्मा गई है।