जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 32 लोग जख्मी हो गए हैं। अब इस घटना से पहले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। वीडियो में सड़क पर बस दौड़ती दिखाई दे रही है।
श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णो देवी जा रही थी बस
रविवार शाम करीब 6:15 बजे गोलीबारी के बाद 53 सीटर बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई। आतंकवादियों ने बस पर उस समय गोलीबारी की जब यह पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी।
आतंकियों ने पहनी थी सेना की वर्दी
घायल संतोष कुमार ने बताया कि आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहनी थी। उन्होंने मुंह बांध रखा था। बस जैसे ही मोड़ पर आई, अचानक गोलियां चलने लगीं। बस के खाई में गिरने से पहले आतंकियों ने 25 से 30 गोलियां चलाई थीं।
डेढ़ घंटे लेट चली थी बस
वहीं बस में सफर कर रहे UP के दूसरे घायल श्रद्धालु ने बताया कि आतंकी बस के गिरने के बाद भी गोलियां चलाते रहे। बस शाम को 4 बजे चलनी थी, लेकिन 5:30 बजे चली। बस के लेट होने को लेकर भी जांच की जा रही है।