गुड मॉर्निंग जी। जम्मू के कठुआ में सेना के वाहन पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ है। इस हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुंबई के वर्ली में 7 जुलाई बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने दोस्तों के साथ 18 हजार रुपए से ज्यादा की शराब पी थी। अमृतसर में पुरानी रंजिश के तहत हमलावरों ने घर में 4 महीने की बच्चे को दूध पिला रही महिला की गोलियां मारकर हत्या कर दी।
बीते दिन की बड़ी खबरें
मुंबई BMW हिट-एंड-रन केस में बड़ा खुलासा
मुंबई के वर्ली में कल(7 जुलाई) बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने दोस्तों के साथ 18 हजार रुपए से ज्यादा की शराब पी थी। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू के कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला
जम्मू के कठुआ में सेना के वाहन पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ है। इस हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार लोई मराड़ गांव के पास आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया। पढ़ें पूरी खबर
अमरनाथ गुफा के बाहर नंदी महाराज होंगे स्थापित
बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब नंदी के भी दर्शन होंगे। पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर में घर में घुसकर गोली मारकर महिला की हत्या
अमृतसर में पुरानी रंजिश के तहत हमलावरों ने घर में 4 महीने की बच्चे को दूध पिला रही महिला की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान 30 साल की हरजिंदर कौर के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
शहर में फिर कुल्हड़ Pizza कपल की वीडियो चर्चा में
जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल की एक वीडियो चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल रविवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर हमला कर दिया और शीशे तोड़कर चले गए। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के स्कूल Teachers के लिए अहम खबर
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। अब स्कूल शिक्षा विभाग ने मेडिकल छुट्टी लेने के नियमों में बदलाव कर दिया है। एक या अधिक दिन की छुट्टी लेने के लिए कर्मचारियों को मेडिकल और फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करने होंगे। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल के 3 जिलों में फ्लैश-फ्लड की चेतावनी
हिमाचल में कई दिनों से बारिश हो रही है। जिसके कारण नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, इसे देखते हुए लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
हरियाणा में रोडवेज बस पलटने से 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल
हरियाणा के पंचकुला में एक रोडवेज की बस पलटने से 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था और बस पुरी तरह से भरी हुई थी। पढ़ें पूरी खबर
हाईकोर्ट ने ब्रिकम मजीठिया को दी बड़ी राहत
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ी राहत दी है। ड्रग केस में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) की तरफ से मजीठिया को समन भेजा गया था, जिसे आज सुनवाई के दौरान वापिस ले लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
बठिंडा में 2 व्यक्तियों ने नौजवान परकिया जानलेवा हमला
बठिंडा की मौर मंडी में 2 व्यक्ति एक नौजवान पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। दोनों व्यक्तियों ने युवक को मार-मार कर अधमरा कर दिया। घटना की वीडियो भी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
9 जुलाई 2024 को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर आश्लेषा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:58-12:53 मिनट तक है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आपका दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आपको आय के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आपकी आय के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों की पूर्ति भी आसानी से कर पाएंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो आपको उसमें कोई भारी नुकसान हो सकता है। आपने यदि किसी मित्र के कहने में आकर बिजनेस के किसी स्कीम में धन लगाया, तो वह आपके लिए बेकार रहेगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। आपका कोई विरोधी आज आपको परेशान कर सकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। करियर में भी आज आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको सरकारी क्षेत्र में पूरा लाभ मिलेगा और आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको खुशी होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपने यदि किसी से कुछ पुराना कर्ज लिया था, तो उसे भी आप आसानी से उतार पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आप परेशान रहेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी धन संबंधित मामलों मे बहुत ही सावधान रहकर काम करना होगा। आपकी कोई पुरानी गलती कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने बड़ी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में आपकी खुशियां बढ़ेंगी और दोनों के बीच प्रेम गहरा होगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको किसी प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती है। नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें, नहीं तो उनमें आपको कोई समस्या खड़ी हो सकती है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। आपको किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचना होगा। कारोबार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपके सहयोगी भी कामों में आपकी पूरी मदद करेंगे
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा।