कपूरथला के बजाजा गांव में पराली के डंप को आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से राणा इंटरप्राइजेज को काफी नुकसान हुआ है। यह हादसा लोगों की ओर से नाड़ को आग लगाने के कारण हुआ है। इस दौरान एक नौजवान भी आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
आग की चपेट में आने से लोगों की गेंहू जलकर हुई राख
लोगों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की जालंधर, कपूरथला, करतापुर, भुलत्थ से टीमें मौके पर पहुंची। वहीं आग लगाने को लेकर लोगों का कहना था कि अगर उक्त व्यक्ति अपने खेत में नाड़ बिछाकर वहीं पर आग लगा लेते तो बड़ा हादसा होने से टल सकता था। लोगों का कहना है कि इस आग की चपेट में आने से लोगों की गेंहू जलकर राख हो गई है, वहीं तूड़ी भी जल गई है।
लोगों ने व्यक्ति के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
इसके साथ ही इस घटना में भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस दौरान लोगों ने आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उन्होंने घटना में हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि 10 हजार टन के करीब पराली जलकर राख हो गई।