देश लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। इलेक्शन कमिशन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का चुनाव जिसमें 21 राज्य शामिल होंगे। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा जिसमें 30 राज्य शामिल होंगे। 7 मई से तीसरे चरण के, 13 मई से चौथे चरण के, 20 मई से पांचवें चरण और 26 मई से छठे चरण के होंगे चुनाव और 1 जून को सातवें चरण के चुनाव होंगे। जबकि 4 जून को इसके नतीजे आएंगे
इलेक्शन कमीशन ने साढ़े 3 लाख केंद्रीय बलों की मांग
चुनावों को करवाने के लिए इलेक्शन कमिशन ने 3.4 लाख केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की है। क्योंकि इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव भी होने हैं। 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। इसलिए इलेक्शन कमिशन ने भारी सुरक्षा फोर्स की मांग की है ताकि चुनावों को बिना अड़चन से करवाया जा सके।
97 करोड़ के करीब वोटर्स करेंगे वोट
इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयार कर ली है। देश के 97 करोड़ के करीब वोटर्स लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में हिस्सा लेंगे। देश में इस कुल वोटर्स की गिनती 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926 है। जिसमें पुरुषों की गिनती 49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994 है। वहीं महिलाओं की गिनती 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888 हैं। वहीं ट्रांसजेडर वोटर्स की गिनती 48 हजार 44 है। जबकि दिव्यांग वोटर्स की गिनती 88 लाख 35 हजार 449 हैं। जो साढ़े 10 लाख वोटिंग बूथ पर वोट करेंगे।
जानिए इलेक्शन कमिशन की अहम बातें
- 1.82 करोड़ वोटर्स युवा हैं, जो पहली बार वोट करेंगे।
- 21.5 करोड़ युवा वोटर्स हैं।
- 55 लाख EVM मशीनों पर होगी वोटिंग
- 12 राज्यों में पुरुषों से अधिक महिला वोटर्स
- 18-19 साल की 85 लाख लड़कियां करेंगी वोट
- 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग घर से वोट करेंगे
- 1.5 करोड़ अधिकारी वोटिंग के दौरान देंगे ड्यूटी
- शिकायत के 100 मिनट के अंदर रिसपॉन्स
- सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर
- बैंक अकाउंट्स पर भी हमारी नजर
- फेक न्यूज के खिलाफ होगी कार्रवाई
- मीडिया चैनल्स के लिए भी एडवाइजरी जारी
- एड और न्यूज में अंतर बनाएं चैनल्स
- सीमा में रहकर प्रचार करें राजनीतिक पार्टियां
- प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल न हो
- चुनाव में 2100 सुपरवाइजर होंगे
- 13 मई को आंध्र प्रदेश में होगा विधानसभा चुनाव
- 19 अप्रैल को सिक्किम और अरुणाचल में होगा विधानसभा चुनाव