लुधियाना पुलिस लाइन में आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी जिलों के एसएसपी व उच्च अधिकारियों से मीटिंग की। वहीं इस मीटिंग में पंजाब डीजीपी भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को 3 मुख्य बिंदुओं पर काम करने की हिदायत दी। सीएम मान ने कहा है कि चुनाव में नशे की बिक्री ज्यादा होने का अंदेशा है। चुनाव में ड्रग तस्करी की रिकवरी होती है तो उस समय मामले में गहराई से जांच की जाए।
वहीं सीएम मान ने मीटिंग में सभी पुलिस वालों को हिदायत दी है कि पकड़े जाने वाले ड्रग तस्कर के बैकवर्ड लिंक तलाशे जाए। ताकि इन तस्करों की चेन को आसानी से तोड़ा जा सके। बता दें कि लोकसभा चुनाव को भी ज्यादा समय नहीं बचा है। राज्य की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए माटिंग में कई फैसले लिए गए।
नाके लगाते समय सावधानियां बरती जाए
मीटिंग में सीएम मान ने अधिकारियों को बताया कि चुनाव में पंजाब में बाहर से भी काफी संख्या में फोर्स आएगी। उन्होंने कहा कि नाके लगाएं जाएं तो कुछ सावधानियां बरती जाएं। कोशिश की जाए कि किसी की धार्मिक चिन्हों का अपमान न हो। नाकों पर तैनात मुलाजिमों को पहले से ही इस बारे में अवेयर किया जाए। ताकि किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन हो
IG सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर जो हिदायतें जारी होगी। उनका सख्ती से पालन होगा। उन्होंने बताया कि एसएसपी व कमिश्नर पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया जाए।
चुनाव के लिए 25 से ज्यादा कंपनियां होगी तैनात
आईजी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 25 कंपनियां पहले ही राज्य में तैनात कर दी गई हैं। इन कंपिनयों में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (CRPF) की 5 कंपनियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 15 कंपनियां और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 5 कंपनियां शामिल हैं।